वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट 2021 – Valentine Day Week in Hindi
Table of Contents
Valentine Week 2021: वैलेंटाइन वीक’ जानें कब है कौन सा दिन
प्यार करने वाले फरवरी महीने का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते है, यदि आप किसी से प्यार करते है तो आप को भी अपने प्यार का इज़हार कर देना चहिये, क्योकि प्यार का वो week शुरु हो गया है जिसको हम valentine Day वैलेंटाइन डे वीक कहते है

14 फरवरी को पूरी दुनिया में प्यार करने वाले लोग वैलेंटाइन डे मनायेगे, यह “Rose डे” से स्टार्ट होता है, आप भी अपने प्यार को इज़हार करने के लिया तैयार हो जाये,
बहुत से लोग सिर्फ Valentine Day के बारे मे तो जानते, पर Valentine Week के बारे में नही जानते, aaj kon sa valentine day hai , कल कौन सा वेलेंटाइन डे है अक्सर लोग ये पूछते है. हम आप को बतायेगे, कौन से दिन कौन सा डे मनाया जाता हे, उस डे क्या करते है और क्या गिफ्ट करते है और अपने प्यार का कैसे इज़हार करे.
वैलेंटाइन सप्ताह डे की सूची 2021- Valentine Day Week List 2021 in Hindi

- रोज़ डे – 7 फरवरी (Rose Day – February 7)
- प्रपोज़ डे – 8 फरवरी (Propose Day – 8 February)
- चॉकलेट डे – 9 फरवरी (Chocolate Day – 9 February)
- टेडी डे – 10 फरवरी (Teddy Day – February 10)
- प्रॉमिस डे – 11 फरवरी (Promise Day – February 11)
- हग डे – 12 फरवरी (Hug Day – February 12)
- किस डे – 13 फरवरी (Kiss Day – February 13)
- वेलेंटाइन्स डे – 14 फरवरी (Valentine’s Day – February 14)
अब आप पुरे Valentine Day वीक को जान गए होगे , अब हम आप को बताएगे की सभी दिन कब और कैसे मनाये जाते है
Day 1: रोज डे (Rose day) 07, फरवरी

गुलाब के फुल के साथ Valentine Day वीक की शुरुआत होती है , इस दिन एक दुसरे से प्यार करने वाले लोग गुलाब का फुल देते है , क्योकि लाल गुलाब प्यार का प्रतीक होता है इसी वजह से वैलेंटाइन डे के पहले दिन को ‘रोज डे’ के नाम से सेलिब्रेट किया जाता हैं,
फीलिंग्स के मुताबिक हर रंग के गुलाब का खास मीनिंग भी होता है कौन से रंग का गुलाब का क्या मतलब होता है और किसको देना चहिये.
Day 2: प्रपोज़ डे ( Propose Day) 08, फरवरी

वैलेंटाइन डे Valentine day का दूसरा दिन ‘प्रपोज डे’ के नाम से मनाया जाता है, यह सब से रोमांटिक दिन होता है, इस दिन प्यार की भावना वाले लोग अपने प्यार की भावना को इज़हार करते है, कोई डेट पर ले जा कर तो कोई फ़ोन या लैटर से प्रपोज करते है
Day 3: चॉकलेट डे (Chocolate Day) 09, फरवरी
यह Love वीक का तीसरा दिन है, चॉकलेट डे (Chocolate Day) वाले दिन अपने प्यार का मुँह मीठा करवाने के लिए एक दुसरे को चॉकलेट देकर सेलिब्रेट करते है , काफी लोगो को हार्ट के आकर की चॉकलेट बेहद पसंद होती है

दुनिए में लगभग सभी लोगो को चॉकलेट बहुत पसंद होती है जैसे की cadbury Chocolate की टैग लाइन है “कुछ मीठा हो जाये”
Day 4: टेडी डे (Teddy Day) 10, फरवरी
Valentine day week का चौथा दिन टेडी डे के नाम से सेलिब्रेट किया जाता है, इस दिन आप अपने पार्टनर को प्यारा और क्यूट सा टेडी गिफ्ट कर सकते है,

लडकियों को अक्सर गुलाबी और सफ़ेद रंग के टेडी बहुत पसंद आते है, आप भी पार्टनर को एक सॉफ्ट सा टेडी गिफ्ट कर सकते है
Day 5: प्रॉमिस डे (Promise Day) 11, फरवरी
वैलेंटाइन डे वीक का 5वां दिन ‘प्रॉमिस डे’ होता है, प्रॉमिस day का मतलब है वादा करना, इस दिन प्यार करने वाले जिंदगी भर प्यार करने और साथ निभाने का वादा करते है,
आप भी इस दिन अपने साथी से कोई वादा कर सकते है
Day 6: हग डे (Hug Day) 12, फरवरी

वैलेंटाइन वीक का छठा दिन 12, फरवरी को हग डे के नाम से सेलिब्रेट किया जाता है, Hug का मतलब है गले लगाना, इस दिन सभी अपने साथी को बड़े प्यारे से गले लगाते है
Day 7: किस डे (Kiss Day) 13, फरवरी

वैलेंटाइन डे वीक का 7वां दिन ‘Kiss day’ होता है, इस दिन सभी अपने साथी को प्यार जताने और अपने प्यार को मजबूत करने का लिया “Kiss” करते है
Day 8: वेलेंटाइन्स डे (Valentine Day) 14, फरवरी
ये वीक का वो दिन है जिसका सभी को बड़ी बेसब्री से इन्जार रहता है, वेलेंटाइन्स डे (Valentine Day) 14 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है
इस दिन आप पुरा दिन अपने प्यार के साथ बिता कर कोई अच्छा सा गिफ्ट भी दे सकते है जो आप के प्यार को बहुत पसंद हो.
बहुत से लोग अपने शादी का बंधन की डेट 14th फरवरी रखते जो एक यादगार पल होता है
अब आप पुरे Valentine Day Week का बारे में जान गए होंगे. परन्तु Valentine क्यों और कैसे मनाया जाता है ? या जानना भी जरुरी है.
अब अपने प्रेमी, प्रेमिका, पति या पत्नी के साथ इस प्यार भरे वैलेंटाइन वीक को मनाने के लिए तैयार हो जाएं। अपने परिवार और दोस्तों के साथ भी वैलेंटाइन वीक को सेलिब्रेट कर सकते है।
हमें जरुर Comment करे की आपने अपने प्यार को वेलेंटाइन्स डे पर क्या गिफ्ट करने वाले है .