नए संसद भवन की नई बिल्डिंग, जानें कुछ शानदार खासियत
शानदार होगी नए संसद भवन (parliament building ) नई बिल्डिंग, होगी बहुत सी खास सुविधाएँ, जानें आप भी
नए संसद भवन की नई बिल्डिंग का भूमि पूजन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 दिसंबर 2020 को किया गया . यह आकर में तिकोना होगा और इसकी अनुमानित लागत 861.90 करोड़ रुपये होगी .

टाटा प्रॉजेक्ट लिमिटेड कंपनी को इसे बनाने का जिम्मेदारी दी गई है जो लगभग 2022 में देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर बन कर तैयार हो जायेगा . नये संसद भवन में लगभग 1,224 सांसद के एक साथ बैठने की क्षमता होगी . लोकसभा कक्ष में लगभग 888 सीटें और राज्यसभा सदस्यों के लिए 326 सांसद बैठने की व्यवस्था होगी
मौजूदा संसद भवन का निर्माण ब्रिटिश शासनकाल में हुआ था। जो आकर में गोलाकार है, इस की डिजाइनिंग एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर ने की थी , यह 47,500 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला है, इसका निर्माण 1921 में शुरु हुआ और 1927 में पुरा हुआ था, भवन निर्माण में 83 लाख रुपये लगे और छह साल में पूरा हुआ था। तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड इरविन ने इसका उद्घाटन किया था। इसकी क्षमता लोकसभा के 543 और राज्यसभा के 245 सदस्य की हैं

नए संसद भवन बिल्डिंग की कुछ शानदार खासियत
- लोकसभा कक्ष में लगभग 888 सीटें और राज्यसभा सदस्यों के लिए 326 सांसद बैठने की व्यवस्था होगी
- कुल 1,124 सांसदों के बैठने की व्यवस्था होगी
- 861.90 करोड़ रुपये खर्च होंगे नए संसद भवन की नई बिल्डिंग के निर्माण पर
- 64,500 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला होगा नया संसद भवन
- भवन निर्माण में लगभग 2000 लोग सीधे तथा 9000 लोगों की परोक्ष शामिल होगे.
- संसद भवन का डिजाइन एचसीपी डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है.
- नया संसद भवन तीन मंजिला होगा
- हर सांसद को 40 वर्गमीटर का दफ्तर मिलेगा
- टाटा प्रॉजेक्ट लिमिटेड कंपनी संसद भवन का निर्माण करेगी
- माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को दोपहर एक बजे नया संसद भवन का भूमि पूजन किया