डोनाल्ड ट्रंप US Election 2020 में हारने को तैयार नहीं,

US Presidential Elections 2020
बुधवार से जारी मतगणना में अभी स्थिति साफ नहीं हो पा रही है कि आखिर जीत किसी होगी। डेमोक्रिटिक पार्टी के उम्मीदवार Joe Biden ने 264 निर्वाचक मंण्डल मतों के साथ आगे चल रहे है। वहीं मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 214 मतों के साथ पिछड़ते हुये नजर आ रहे है। जैसे-जैसे Joe Biden मतों में बढ़त बनाते जा रहे है वैसे ही डोनाल्ड ट्रंप कानूनी लड़ाई के फैसले में आगे बढ़ते जा रहे है। मजौदा राष्ट्रपति के समर्थकों द्वारा धांधली का आरोप लगाते हुये कई राज्यों में मतगणना केन्द्रों के बाहर हंगामा और प्रदर्शन किया जा रहा है। वही Joe Biden ने कहा है कि उन्हें 7.4 करोड़ वोट मिले है और वह पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज करेंगें।
पेंसिलवेनिया में किसकी जीत
पेंसिलवेनिया में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रोल वोट हैं। इसलिए सभी की नजरें पेंसिलवेनिया पर टिकी है। अभी तक बाइडन पेंसिलवेनिया में बढ़त बनाये हुये है। अगर बाइडन यहाँ जीत दर्ज करते हो तो उनका व्हाइट हाऊस पहुँचने का रास्ता लगभग साफ हो जाएगा। बाइडन द्वारा कहा गया है कि अगर वह जीत दर्ज करते है तो कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए विशेष कदम उठायेगे और इसे काबू करेंगे।