How to install a horn in bike and car? मोटरसाइकिल व कार मे हॉर्न कैसे लगाए?
कार और मोटरसाइकिल मे हॉर्न कैसे लगाए जाते है। और इन्हे लगाने का सबसे आसान और सही तरीका क्या है ?
Table of Contents
कार व मोटरसाइकिल मे हॉर्न लगाने का सबसे आसान तरीका

बाइक या फिर कार मे हॉर्न लगाना चाहते है। लेकिन ये नहीं पता की कैसे लगाए तो चलिए हम आपको बताते है। वैसे तो कार और बाइक मे हॉर्न लगाना कोई ज्यादा बड़ी बात नहीं है। लेकिन आपको पता जरूर होना चाहिए की कैसे लगाते है। क्या पता कब जरूरत आन पड़े तो चलये हम आपको बताते है।
हॉर्न को कहा और कैसे लगाए ?

अब हॉर्न लगते के लिए हॉर्न तो चाहिए ही ना तो सबसे पहले आपने बेहतर क्वालिटी के हॉर्न खरीदने है। अगर 2 हॉर्न रहेगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा क्युकी 2 हॉर्नस की साउन्ड काफी बेहतर निकाल कर आएगी।

हॉर्न कार या मोटरसाइकिल मे वहा लगाए जहा हॉर्न किसी बॉडी पार्ट से न टकराए और वहा नट लगाने की जगह भी हो नहीं तो हॉर्न सही से बज नहीं पाएगा। हॉर्न को लगाने के लिए हॉर्न के साथ दो क्लिप यानि (पत्ती) लगी होती है उन्हे नट के साथ वह लगा दे जहा आप हॉर्न को लगाना चाहते है। अब आपके हॉर्न सही तरीके से और सही जगह लग चुके है।
हॉर्न की वाइरिंग यानि ( Connection ) कैसे करे ?
कार और मोटरसाइकिल मे हॉर्न की वाइरिंग यानि ( कनेक्शन ) करने का तरीका एक ही रहेगा जोकि आगे हम आपको बताएगे। लेकिन उससे पहले आपने Relay ( रिले ) लगानी है। अब आपके मन मे यह सवाल होगा कि अब ये रिले क्या बला है ? तो चलो आपको बताते है।
मोटरसाइकिल व कार मे Relay कैसे लगाए ?

जो आपको फोटो दिख रही है इसे ही Relay ( रिले ) कहते है। अब रीले का हॉर्न के साथ क्या काम देखिए अगर आप बिना रिले लगाए बाइक व कार मे 2 हॉर्न लगा देते या बड़े हॉर्न लगा देते है। तो जब भी आप हॉर्न को बजायेगे तो आपके बाइक व कार का फ्यूज़ उड़ सकता है। जिससे आपके बाइक व कार का हॉर्न व अन्य चीजे काम करना बंद कर सकती है।
और जो इंजन से करंट आता है वह ऊपर- नीचे होता रहता है। जिससे हॉर्न सही से बज नहीं पाता इसी कारण के चलते हॉर्न के साथ रिले को लगाया जाता है। ताकि वह सही से बिना फ्यूज़ को उड़ाये हॉर्न को बजा सके। और रिले इंजन से आने वाली पावर को न लेकर डायरेक्ट बैटरी से पावर को लेता है। जिससे आपको हॉर्न बजाने मे कोई समस्या नहीं आती।
हॉर्न के साथ रिले की वाइरिंग यानि ( Connection ) कैसे करे ?

ऊपर जो आपको डाइग्राम दिखाया गया है। आपने ठीक वैसे ही हॉर्न को रिले के साथ वाइरिंग करनी है। वैसे तो हम आपको वाइरिंग बता देंगे जोकि कार और मोटरसाइकिल मे समान रहेगी आपको इसे बदलने की जरूरत नहीं है। चाहे आप हॉर्न को कार मे लगा रहे है या फिर बाइक मे।
- सबसे पहले रिले ले और बैटरी के प्लस + पॉइंट मे एक वायर लगाकर रिले के 30 अंक मे लगा दे जोकि रिले के नीचे लिखा होगा।
- अब जो बाइक व कार के स्टॉक थिमबल है। जहा पहले से एक हॉर्न लगा था उनके थिमबल निकाल कर रिले के 85 व 86 अंक मे लगा दे।
- अब जो एक पॉइंट रिले मे बचा है 87 उसे दोनों हॉर्न के किसी एक-एक पॉइंट मे लगा दे।
- अब जो हॉर्न के 2 पॉइंट बचे है उन्हे आपस मे जोड़ कर बैटरी के माईनस ( – ) मे लगा दे नहीं तो आप उसे बाइक मे अर्थ भी कर सकते है। यानि किसी भी खाली पड़े नट मे लगा सकते है।
- अब आपके हॉर्न के साथ रिले का कनेक्शन हो चुका है।
कार व मोटरसाइकिल मे हॉर्न लगते समय क्या-क्या सावधानियॅा बरतनी है ?
- हॉर्न के साथ रिले जरूर लगाए।
- आपके बाइक कि बैटरी बड़ी यानि कम से कम 4lbs की होनी ही चाहिए नहीं तो हॉर्न सही से बज नहीं पाएगे। और कार मे तो बड़ी बैटरी होती ही है।
- हॉर्न को ऐसी जगह लगाए जहा हॉर्न किसी बॉडी पार्ट से टच ना करे।
- तेज आवाज वाले हॉर्न ना लगाए इससे आपकी बैटरी पर ज्यादा दवाब पड़ता है। जिससे बाइक व कार को स्टार्ट होने मे समस्या आ सकती है।
- अगर आपको हॉर्न को लगाने मे समस्या आ रही है। तो आप किसी मकेनिक से हॉर्न लगवा ले नहीं तो आपके बाइक या कार जिसमे आप हॉर्न को लगा रहे है उसमे अन्य तरह की समस्या या सकती है। जैसे वाइरिंग फाल्ट, बैटरी लो।
- अगर आपकी मोटरसाइकिल व कार की बैटरी लो रहती है। तो आपक स्टॉक हॉर्न का ही इस्तेमाल करे स्टॉक हॉर्न यानि जो कंपनी ने आपकी कार व मोटरसाइकिल मे पहले से ही हॉर्न लगाकर दिए है।
जानिए काले ही क्यों होते है वाहनों के टायर
हम आपसे उम्मीद करते है कि अब आप कार व मोटरसाइकिल मे हॉर्न लगा सकते है। हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसे लगी कमेन्ट करके हमे जरूर बताए।