Rose Day Special गुलाब के रंगों का मतलब, Valentine 2021
Table of Contents
Valentine Rose Day Special : किस रंग के गुलाब का क्या मतलब होता है और कौन सा गुलाब किसे देना चहिये

गुलाब के फूल Rose के साथ Valentine Day वीक की शुरुआत होती है , इस दिन एक दुसरे से प्यार करने वाले लोग गुलाब का फूल देते है , क्योकि गुलाब प्यार का प्रतीक होता है इसी वजह से वैलेंटाइन डे के पहले दिन को ‘रोज डे’ के नाम से सेलिब्रेट किया जाता हैं,
फीलिंग्स के मुताबिक हर रंग के गुलाब का खास मीनिंग भी होता है कौन से रंग का गुलाब का क्या मतलब होता है और किसको देना चहिये. हम आप को सब का बारे में बताएगे
Different colors of Rose – गुलाब के फूल के रंग
पुरे विश्व में गुलाब लगभग 21 रंगों में मिलते है परन्तु हम यह पर आप को कुछ खास रंगों का गुलाब के बारे मे बताएगे , जो अक्सर इस्तमाल किये जाते है और आप ने देखे भी होगे
- Red Rose – लाल गुलाब
- White Rose -सफ़ेद गुलाब
- Pink Rose – गुलाबी गुलाब
- Yellow रोज – पीला गुलाब
- Orange Rose -नारंगी गुलाब
- Blue रोज- नीला गुलाब
Red Rose -लाल गुलाब

लाल गुलाब के बारे में तो हम सभी जानते हैं कि ये सच्चे प्यार का प्रतीक है Valentine रोज Day पर अपने प्यार को लाल रंग का गुलाब दे , इसका मतलब है “I Love You”. गुलाब प्यार की गहराई, रिश्ते की खूबसूरती, Relationship के लिए रोमांस का दर्शाता है
White Rose -सफ़ेद गुलाब

वास्तव में इसका मतलब है “प्यार से भरा दिल “और नई शुरुवात, सफ़ेद गुलाब यदि किसी से प्यार और रिलेशनशिप की शुरुवात हो या फिर किसी को सॉरी बोलने के बाद नई शुरुआत करनी है तो उस के लिए परफेक्ट है,
Pink रोज – गुलाबी गुलाब

गुलाबी गुलाब किसी की तारीफ और प्रशंसा के लिए दिया जाता है। वह आपका बेस्ट फ्रेंड, मंगेतर, बच्चे,आप का प्रिय या कोई भी हो सकता है। गुलाबी गुलाब को अपने प्रेमी या प्रेमिका की तारीफ के लिया अक्सर लोग Pink रोज का use करते है
Yellow Rose – पीला गुलाब

यह गुलाब दोस्ती का प्रतीक है हम दोस्त हैं और मुझे तुम्हारी परवाह है, यह दोस्ती और प्यार के दिखाने का जरिया है अगर आप को किसी से दोस्ती करने की इच्छा है तो आप उस व्यक्ति को Yellow पीला गुलाब दे सकते है, “friendship Day” या “रोज Day” पर अपने दोस्त को दे.
Orange रोज -नारंगी गुलाब

एक ऊर्जावान, जिज्ञासु रंग जिसका अर्थ है: उत्साह और जुनून, ये यौन आकर्षण का प्रतीक भी है, यदि आप एक दुसरे की जिंदगी में शामिल होना है तो ये रिश्ते के सीरियस मोड़ पर दिया जाता है
Blue Rose – नीला गुलाब

चूंकि नीले रंग गुलाब बिल्कुल प्राकृतिक नहीं हैं, यह बहुत हे रेयर होता है यह “रहस्य और साज़िश का प्रतीक” हैं। यह किसी ऐसे लोगो को दिया जाता है जो आप की लाइफ में कुछ जायदा ही खास हो जैसे की गर्लफ्रेंड और पत्नी.
अब आप को सभी गुलाब के रंगों का मतलब पता लग गया होगा, किस को कौन से रंग गुलाब रोज डे पर देने वाले हो.