2021 में Amazon Affiliate Account कैसे बनाये। in Hindi
Amazon Affiliate Account कैसे बनाया जाता है। और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है ?हम आपको संपूर्ण जानकारी देंगे।
अगर आप यह पूरा आर्टिकल पढ़ लेते है, तो आपको कही और से Amazon Affiliate के बारे मे जानकारी नहीं खोजनी पड़ेगी। यहा आपको पूरी जानकारी बताई गई है।
Table of Contents
Affiliate Account क्या होता है ?
Affiliate Account अकाउंट वह अकाउंट होता जिससे आप पैसा कमाते है कैसे ? उदहारण लेते है। मान लीजिए आपने किसी कंपनी का Affiliate Account बना लिया और उस अकाउंट से आपने एक प्रोडक्ट को चुना और उस प्रोडक्ट को आपने अपने दोस्त को शेयर कर दिया। और आपके दोस्त ने वो प्रोडक्ट खरीद लिया।
अब जो आपने प्रोडक्ट अपने Affiliate Account से बिकवाया है तो उस प्रोडक्ट का कुछ कमिशन कंपनी आपको आपके Affiliate Account मे दे देगी। जिसे आप अपने बैंक अकाउंट मे ले सकते है। और हा ये कमिशन प्रोडक्ट से हिसाब से कम व ज्यादा दिया जाता है। इसे ही साधारण शब्दों मे affiliate marketing कहते है। और ऐमज़ान अफिलीएट भी इसी तरह काम करता है।
अब आपको पता चल गया होगा की Affiliate Account क्या होता है। और कैसे काम करता है। तो चलिये अब बात करते है कि Amazon Affiliate Account कैसे बनाते है
Amazon Affiliate Account कैसे बनाये?
Amazon affiliate account बनाने के लिए आपके निम्नलिखित steps को follow करना padega। इसके बाद आप अपने ऐमज़ान account से लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते है।
Amazon Affiliate Account के लिए Sign-up करें
- सबसे पहले गूगल पर Amazon Affiliate सर्च करना है।
- सर्च करने के बाद सबसे पहले लिंक पर टेप करना है।

- अब आपको Sign up पर क्लिक करना है।

4. Sign up पर जब आप क्लिक करेगे तो आपको अमेज़न मे लॉगिन करना है।अगर आपका अमेज़न अकाउंट नहीं है या फिर आप नया अकाउंट बनाना चाहते है तो Create a new account क्लिक करे। Note: और ये स्टेप तभी करे जब आप नया अमेज़न अकाउंट बनाना चाहते है ।
Amazon affilate account के लिए ऐमज़ान Log-in करें

5. अगर आपने नया अमेज़न अकाउंट बनाने का सोच लिया है तो सभी स्टेप्स को आपने फॉलो करना है।
- Your name – इसमे आपने अपना पूरा नाम डालना है।
- Email – यह आपने अपनी असली वाली ईमेल ID डालनी है।
- Password – नाम और ईमेल डालने के बाद आपने पासवर्ड डालना है। ध्यान रहे पासवर्ड एकदम तगड़ा रखना है।
- Password again – यह आपने जो अपना पासवर्ड अभी बनाया था वो दोबारा या डालना है। उसके बाद Create your Amazon account पर क्लिक कर आगे बढ़ना है।

6. अकाउंट बनाने के बाद अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आएगा ( नीचे ईमेज मे देखिए ) यहा आपको अपनी सभी जानकारी देनी है। जानकारी कैसे भरनी है वह भी बताया गया है।
Step. 1 अपनी जानकारी दें

Payee Name – यह आपने वो नाम डालना है जो आपके बैंक अकाउंट मे है। या फिर वो नाम डाले जिस बैंक अकाउंट मे आप अपनी Amazon Affiliate की पेमेंट लेना चाहते है। अगर आपका किसी भी बैंक मे खाता नहीं है तो आप यहा अपने भाई या पिता का नाम डाल सकते है जिनका बैंक मे खाता हो।

Address line 1 – यह आपने अपना पूरा address डालना है जहा आप रहते है। ध्यान रहे आपका address एकदम सही होना चाहिए। address 2. address3. मे आपको तब address डालना है जब आपका Address line 1 मे पूरा न हो।

City – आप कहा रहते है यानि कौनसे शहर मे आप निवास करते है वो भरना है।

State, Province or Region – आप कौनसे स्टेट मे रहते है वह भरना है। उदाहरण के लिए मे Haryana मे रहता हु जोकि एक State है।

Postal Code – जिस शहर मे आप रहते है वहा का Pin Code डालना है। अगर आपको अपने शहर का Postal Code नहीं पता तो आप अपने शहर का नाम साथ मे Pin Code लिख कर गूगल पर सर्च कर ले। आपको अपने सिटी का Pin कोड पता चल जाएगा।

Country – यहा आपको India डालना है। जोकि पहले से सिलेक्ट होगा। अगर आप किसी अन्य देश से है तो उस देश का नाम डाले।

Phone Number – यह अपना मोबाईल नंबर डालना है। जो हमेसा ऑन रहे।

Who is the main contact for this account – यहा आपसे पूछा जा रहा है कि जो आपने payee name डाला है क्या वो आप हो या कोई और है। क्या आप इसी payee name से अपने बैंक अकाउंट मे पेमेंट लेना चाहोगे। तो अगर आप ही अपने लिए अमेज़न affiliate account बना रहे है। तो पहले ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

For U.S. tax purposes, are you a U.S. person? – यहा आपने No. पर क्लिक करना है। क्युकी आप भारत देश से है। अगर आप भारत देश से नहीं है किसी अन्य देश से है तब भी आपने No. पर क्लिक करना है। क्युकी ये सिर्फ U.S. के नागरिकों के लिए है। अगर आप U.S के नागरिक है तभी Yes पर क्लिक करे।

और उसके बाद दाय तरफ Next पर क्लिक कर आगे बढ़े।
Step. 2 आप कैसे प्रोमोट करेंगे
Step2 मे आपने उस URL को डालना है जिसके जरिए आप Amazon के प्रोडक्ट को प्रमोट करोगे यानि अपने Website, YouTube Channel, Instagram id, Fb Page, के URL को। कैसे URL डालना है नीचे बताया गया है।

Enter Your Website(s) – जिस अकाउंट से आप Amazon के प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हो उसका URL यहा डालना है। Website, YouTube Channel, Instagram id, Fb Page, सभी का URL यही डालना है। URL डालने के लिए अपना अकाउंट खोलना है और उसका URL कॉपी कर Enter Your Website(s) मे पेस्ट कर देना है। और यहा पर आप 50 अलग – अलग URL तक डाल सकते है।

Enter Your Mobile App URL(s) – अगर आपने एक मोबाईल एप बना रखा है तो उसका URL यह पेस्ट करना है। ध्यान रहे यह सिर्फ मोबाईल अप्प्स के लिए है। Website, YouTube Channel, Instagram id, Fb Page, का URL यहा न डाले।
इसके बाद दाय तरफ Next पर क्लिक कर आगे बढ़ना है।
Step. 3 अपनी profile सेट करें
अब आपके सामने 3rd पेज आ चुका है इसमे भी आपको अपनी सभी डिटेल्स भरनी है। कैसे भरे नीचे बताया गया है।

What is your preferred Associates Store ID ? – यह आपने Store ID का नाम रखना है, जोकि आप अपनी ईच्छा से कुछ भी रख सकते है। आप यहा अपना नाम भी दे सकते है। इसे आप username की तरह समझे।

Your Website List – यहा आपने Website, YouTube Channel, Instagram id, Fb Page, का URL डालना है। अगर URL पहले से वहा आ गया है तो उसे वैसे ही रहने दे।

Your Mobile App List – यह आपने सिर्फ अपनी मोबाईल एप का URL डालना है। ध्यान रहे यह Website, YouTube Channel, Instagram id, Fb Page, का URL नहीं डालना है।

What are your Websites or mobile apps about ? – यह आपने अपने Website, YouTube Channel, Instagram id, Fb Page, जिस किसी का भी URL दे रहे है उसके बारे मे बताना है। जैसे हम अपने बारे मे किसी दूसरे को बताते है। अगर आपने मोबाईल एप बना रखा है तो भी यही पर उसके बारे मे बताना है। उस अकाउंट पर आप क्या कार्य करते है।

Which of the following topics best describes your website or mobile apps ? – Select primary topic – आपका Website, YouTube Channel, Instagram id, Fb Page, का प्राथमिक टॉपिक क्या है वह सिलेक्ट करना है। उदाहरण के लिए Education, Gaming, Automotive, ( Select Secondary topic ) यहा आप other सिलेक्ट कर दे जोकि ज्यादा बेहतर रहेगा।

What type of amazon item do you intend to list on your websites or mobile apps ? – आप अपने amazon affiliate account से कौन-कौन से प्रोडक्ट प्रमोट करवाएगे उनको यहा सिलेक्ट करना है। आप चाहे तो सभी सिलेक्ट सकते है। लेकिन आप यहा अपनी जरूरत के हिसाब से ही सिलेक्ट करे। जो आपके टॉपिक से मेल खाता हो।

What type are you websites or mobile apps ? आपकी Website, YouTube Channel, Instagram id, Fb Page, किस टॉपिक से मेल खाता है। दिए गए ऑप्शन मे से कोई भी आपके टॉपिक से मेल नहीं खाता है तो other पर सिलेक्ट करे। और दुसरे ऑप्शन मे भी other सिलेक्ट कर दे और आगे बढ़े। अगर आप YouTube चैनल के लिए बना रहे है तो दोनों मे Other सिलेक्ट कर दे।

अब आपके सामने 4th पेज आएगा यह

How do you drive traffic to your websites – यहा आपसे पूछा जा रहा है कि आप अपने Website, YouTube Channel, Instagram id, Fb Page जिससे भी ऐमज़ान के प्रोडक्ट प्रमोट करोगे उसके लिए traffic कहा से लाओगे। यहा आप SEO, Display Advertising, Social Networks सिलेक्ट कर दे जोकि सबसे बेस्ट रहने वाला है आपके लिए।

How do you utilize your websites and app to generate income ? – आप अपनी Website, YouTube Channel, Instagram id, Fb Page, से अभी पैसे कैसे कमा रहे है। यानि किस तरीके से, Select Primary पर टैप कर आपने यहा आपने Display advertising, पर सिलेक्ट करना है। Select Secondary मे आपने 3rd Party affiliate networks, सिलेक्ट करना है। अगर आपका YouTube चैनल और website पर गूगल Adsense है तो आप यहा Contextual Advertising ( e.g Google Adsense ) सिलेक्ट कर दे।

How do you usually build links ? – अगर आपका यूट्यूब चैनल है तो आप यहा Other पर सिलेक्ट कर दे। और आप एक website चलाते है तो आप यहा अपने लिंक build के तरीके को डालेगे।

How many total unique visitors do you website and app get par month ? – Website, YouTube Channel, Instagram id, Fb Page जिसका भी आपने URL दिया है उस पर हर महीने कितने views आ जाते है। आप यह उन Numbers को सिलेक्ट करेगे जिनते आपके views आते है।

what is your primary reason for joining the Amazon Associates program ? – यहा आपसे Amazon affiliate program जॉइन करने का कारण पूछा जा रहा है। अगर आप Amazon से पैसे कमाना चाहते हो तो आप यहा To monetize my site पर सिलेक्ट कर दे। अगर आपको कोई और उदेश्य है तो आप उसे सिलेक्ट करे।

How did you hear about us ? – आपको amazon affiliate के बारे मे कहा से पता चला। यहा आप चारों ऑप्शन मे से किसी को नहीं सिलेक्ट कर सकते है, जहा से आपने Amazon affiliate के बारे मे सुना हो। आखिर मे आपने captcha भरना है। और contract term को सिलेक्ट कर आगे बढ़ना है।

अब आपका Amazon affiliate account बन चुका है।

आपका अमेज़न अफिलीएट अकाउंट तो बन चुका है। लेकिन अभी आपको यह कुछ बातों का ध्यान रखना है। जैसे कि.
आप 24 घंटे बाद ही अपने अमेज़न अफिलीएट अकाउंट को पूरी तरह से इस्तेमाल कर सकते यानि ऐमज़ान आपके द्वारा भरी गई जानकारी को देखेगा उसके बाद सही पाने पर आपके अकाउंट को चालू कर देगा।
24 घंटों के बाद अगर आपका अकाउंट सही पाया जाता है तो भी आपका अकाउंट अभी आधा अधूरा है। क्युकी आपको अभी Payment and Tax Information भरनी है। उसके बाद ही आप अपनी कमाई को बैंक मे ले सकते है। और ये काम बहुत जरूरी भी है। कैसे भरनी है चलिए बताते है।

Amazon Affiliate Account मे Tax Details कैसे भरे ?
जब तक आप अपने amazon affiliate अकाउंट मे Tax Information नहीं भर देते आपके सामने dash बोर्ड पर यही मैसेज बार-बार दिखाई देगा। Tax Information भरने के लिए आए गए dash बोर्ड मैसेज पर क्लिक करे या फिर आप Change Your Tax Information पर जाकर भी जानकारी भर सकते है। जानकारी कैसे भरनी है नीचे बताया गया है।
सबसे पहले आपने Payment Details भरनी है।

Bank Location – यहा India सिलेक्ट होगा आपने वही रहने देना है। अगर आप India से नहीं है तो आपने अपने देश का नाम यहा डालना है।
Bank Currency – पहले से ही Indian Rupees सिलेक्ट होगा वही रहने दे। किसी अन्य देश से है तो अपने देश की मुद्रा क्या क्या है वह डालेगे।
Bank Account Holder Name – जिसका भी बैंक अकाउंट नंबर दिया है उनका क्या नाम है वह डालना है।
Bank Account Number – आपका बैंक अकाउंट नंबर भरना है। ध्यान रहे यहा मोबाईल नंबर न लिख दे।
Confirm Bank Account Number – दोबारा बैंक अकाउंट नंबर डालना है।
Bank Name – आपने जो बैंक अकाउंट दिया है वह कौनसे बैंक का है। यानि उस बैंक का पूरा नाम क्या है।
IFSC Code – अपने बैंक का IFSE Code यह डालना है जोकि आपके पास बुक मे लिखा होगा। अगर आपके पास बुक मे IFSC Code नहीं है तो आप गूगल पर सर्च कर ले अपने बैंक का नाम व पता डाल कर।


जैसे ही आप Change your Tax information के Incomplete पर क्लिक करेगे आपके सामने Your Payment Method का नया टैब खुल जाएगा अब यह कैसे भरना है वह नीचे बताया गया है।

Pay me by NEFT – आपको इसे क्लिक करना है जिसका मतलब है कि आप अमेज़न से कम से कम 1000 रुपए अपने बेंक अकाउंट मे ले सकते है। इससे कम अगर आपकी कमाई होती है तो आपको वह बैंक अकाउंट मे नहीं मिल पाएगी। जैसे ही आपके अकाउंट मे 1000 रुपए हो जाते है या उससे ज्यादा तो वह आपके बैंक अकाउंट मे आ जायेगे।
For U.S tax purposes, are you a U.S person ? – यहा आपको NO. करना है। अगर आप अमेरिका के निवासी है तो आपको ये डिटेल्स भरनी पड़ेगी। ध्यान रहे यह सिर्फ U. S के लोगों के लिए है। अगर आप अमेरिका को छोड़ किसी भी अन्य देश के निवासी है तो भी आपको यह No. पर ही क्लिक करना है।
अब जैसे ही आप Pay me by NEFT पर क्लिक आपको अपनी बैंक डिटेल्स भरनी है। कैसे भरे नीचे बताया गया है।

Bank Location – यहा आपको पहले से ऑटो सिलेक्ट Bank Location ऐड होगी आपको भरने की जरूरत नहीं है। अगर गलत बता रहा है तो इसे आप बदल भी सकते है।
Bank Currency – यह भी पहले से ऑटो सिलेक्ट होगा।
Bank Account Holder Name – बैंक पास बुक मे जो नाम है वह यह डालना है।
Bank Account Number – आपका खाता नंबर यहा डाले जो आपकी मे है।
Confirm bank Account Number – दोबारा खाता नंबर डालना है।
Bank Name – जिस बैंक मे आपका खाता है उस बैंक का नाम।
IFSC Code – यह आपकी बैंक पास बुक पर लिखा होगा। अगर आपकी बैंक पास बुक पर यह IFSC Code नहीं है तो गूगल पर सर्च कर सकते है।
For U.S tax purposes, are you a U.S person ? – यहां No पर क्लिक कर submit पर क्लिक करना है। अब आपकी Payment and Tax information, Successfully Amazon के पास सबमिट हो चुकी है। अब जैसे ही आपके Amazon Affiliate Account मे 1000 रुपए पूरे हो जायेगे वह आपके बैंक अकाउंट मे आ जायेगे।

जब आप पूरी तरह इन सभी स्टेप्स पूरा कर लेगे तो आपका Amazon Affiliate Account बन जाएगा अब आपको प्रोडक्ट को प्रमोट करना होगा प्रोडक्ट का लिंक देकर। प्रोडक्ट का Affiliate लिंक किसे लेना है चलिए आपको बताते है।
Amazon मे किसी भी प्रोडक्ट का Affiliate लिंक कैसे Generate करे।
जिस प्रोडक्ट को आप प्रमोट करके पैसा कमाना चाहते है उसे ऐमज़ान पर सर्च करे सर्च करने के बाद आपके सामने वह प्रोडक्ट आ जाएगा उसके बाई तरफ Get link पर क्लिक करे क्लिक करते ही आपको उस प्रोडक्ट का Short और Full, Affiliate link मिल जाएगा जिसको आप प्रमोट कर Amazon से पैसा कमा सकते है। पैसा आपको तभी मिलेगा जब वह प्रोडक्ट आपके लिंक से बिकेगा।

जब आप किसी प्रोडक्ट का अमेज़न अफिलीएट लिंक लोगे तो आपके सामने तीन ऑप्शन आयेगे 1 Text, 2 Image 3 Text+image अब इनका क्या मतलब है वह भी जान लो।
1. Text – अगर आप किसी प्रोडक्ट का सिफ़ लिंक चाहते हो तो आपको Text पर ही क्लिक करना है। YouTube, fb Page के लिए Text Link का ज्यादा इस्तेमाल होता है।
2. Image – अगर आप इमेज के रुप मे लिंक को लेना चाहते हो तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।
3. Text+Image – अगर आपकी कोई वेबसाईट है और वहा किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हो तो आप Text+image पर क्लिक कर कोड लेगे जिसे आप अपनी वेबसाईट मे डाल कर उस प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है।
Amazon किस प्रोडक्ट को प्रमोट करने पर कितना कमिशन देता है।
Amazon आपको अलग-अलग प्रोडक्ट का अलग-अलग कमिशन होता है। जोकि नीचे लिस्ट मे आप देख सकते है। नोट – यह अभी का डाटा है वर्तमान मे यह अलग हो सकता है

क्या Amazon के Affiliate प्रोग्राम से सच मे पैसे कमाए जा सकते है।
इसका सीधा सा जवाब है ( हा ) अगर आप सही से और लगातार मेहनत करते है तो आप Amazon के affiliate प्रोग्राम से पैसे कमा सकते है। Earning Proof नीचे दिया गया है।

Amazon Prime Kya Hai? इसके फायदे क्या है। Amazon Prime कैसे ले
अब वो बाते जो आपको Amazon Affiliate Account बनाते समय ध्यान रखनी है
- जब आप Amazon Affiliate का नया अकाउंट बनाते है तो आपको 6 महीने के अंदर Amazon से 3 सेल करवानी है। यानि अपने Affiliate लिंक से 3 प्रोडक्ट बिकवाने है। नहीं तो आपका Affiliate अकाउंट सस्पेन्ड हो जाएगा। अगर इसी कारण से अकाउंट सस्पेन्ड हो जाता है तो आपको दोबारा अप्लाइ करना पड़ेगा लेकिन शर्त यही रहेगी। अमेज़न का अफिलीएट अकाउंट बनाने के लिए आपके पास YouTube Channel, fb Page, Instagram Page, व अन्य सोशल मीडिया अकाउंट होने चाहिए जहा आपके थोड़े बहुत फालोअर हो।
2. अगर आप अपने Amazon Affiliate के लिंक को What’s app, Gmail, या personal massage, पर शेयर कर प्रोडक्ट बिकवाते हो तो आपका Amazon Affiliate अकाउंट सस्पेन्ड हो सकता है। यह अमेज़न के नियमों का उलँघन है।
3. किसी भी 3rd पार्टी लिंक शॉर्टनर वेबसाईट का इस्तेमाल ना करे अपने Amazon Affiliate लिंक को छोटा करने के लिए ये भी Amazon के नियम का उलँघन है।
4. जिस अकाउंट के लिए आपने Amazon Affiliate अकाउंट बनाया था उससे ही आप Affiliate लिंक को प्रमोट करे। उदाहरण के लिए अगर आपने अपने YouTube चैनल के लिए Amazon Affiliate अकाउंट बनाया है तो उसी YouTube चैनल से प्रोडक्ट को प्रमोट करे। अगर आप किसी अन्य अकाउंट से भी प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हो तो आपको Add Your Website मे उस अकाउंट का URL डालना पड़ेगा जैसे आपने पहले डाला था।
5. अगर यूजर किसी दूसरी वेबसाईट से कोई प्रोडक्ट खरीदना चाह रहा है और आप जबरन उसे अमेज़न से अपना Affiliate वाला प्रोडक्ट खरीदवा देते है और अमेज़न आपको ट्रैक कर पकड़ लेता है तो भी आपका अकाउंट सस्पेन्ड हो सकता है। तो ऐसा न करे।
6. जब भी आप Amazon के प्रोडक्ट को प्रमोट करे तो वहा Price, व Offer ना लिखे।
7. आप एक ही नाम पर और एक ही address पर Multiple Amazon Affiliate अकाउंट नहीं बना सकते अगर आप बना लेते है और पकड़े जाते है तो आपके सभी Amazon Affiliate अकाउंट सस्पेन्ड हो जायेगे। Multiple अकाउंट बनाने के लिए आप अपने दोस्त के नाम व पते का इस्तेमाल कर सकते है।
अगर आपको अभी भी कही समस्या आ रही है तो आप नीचे कॉमेंट बॉक्स मे कमेन्ट कर सकते है। हम आपकी समस्या को हल करने मे पूरी मदद करेगे। हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको समझ आई या नहीं हमे कमेन्ट कर जरूर बताए।