Aadhaar Card को बैंक खाते से लिंक करने का सबसे आसान तरीका
आधार कार्ड (Aadhaar Card) को बैंक खाते से कैसे लिंक करे जाने सबसे आसान तरीका

भारत में आधार कार्ड को बैंक से लिंक करवाना पूरी तरह वैकल्पिक है। फिर भी बैंक में लेनदेन को आसान बनाने के लिए आधार को बैंक खाते से लिंक करवा लेना चाहिए| आजकल प्राइवेट और सरकारी जैसा SBI , PNB, BOI, UCO, BOB, HDFC, ICICI, AXIS , UNION BANK OF INDIA आधि सभी बैंक में ये सुविधा उपलब्ध है| आधार कार्ड लिंक करने के कुछ तरीके निचे दिया गए है।
बैंक एटीएम द्वारा : ग्राहक अपने बैंक के एटीएम पर जा कर आधार कार्ड अपना खाते से लिंक कर सकता है | आप का डेबिट कार्ड / एटीएम कार्ड से हे इस सुविधा का लाभ ले सकते है जो की आप के बैंक द्वारा जारी किया गया हो |
मोबाइल एप के द्वारा : आजकल सभी बैंक के अपने एप है जो आप गूगल स्टोर एप्पल स्टोर या बैंक वेबसाइट से लिंक के द्वारा डाउनलोड कर सकते है|इसके दवरा आप आधार कार्ड (Aadhaar Card) को बैंक खाता से लिंक कर सकते है |
नेट बैंकिंग के द्वारा : आप के पास नेट बैंकिंग की सुविधा बैंक द्वारा दी गई हो |आप के पास नेट बैंकिंग Id और पासवर्ड होना चाहिए| ग्राहक अपना नेट बैंकिंग लॉग इन कर के अपने आधार नंबर को दिए गए दिशानिर्देश का अनुशरण कर के बैंक खाता से लिंक कर सकता है |
बैंक शाखा में जा कर : बैंक में जा कर कर आप को बैंक द्वारा दिया गया फॉर्म में अपना नाम खाता नंबर आधार नंबर उम्र मोबाइल नंबर आदि की जानकारी देनी होगी|बैंक ग्राहक की वेरिफिकेशन करना के बाद ग्राहक का आधार कार्ड ग्राहक खाता नंबर से लिंक कर दे गा |