2015 की IAS टॉपर टीना डाबी ने फैमिली कोर्ट में दी तलाक की अर्जी।
2015 की आईएएस टॉपर, 2018 में बनी थी कश्मीरी बहु, अब दी है तलाक की अर्जी।

2015 बैच की IAS टॉपर टीना डाबी ने जयपुर फैमिली कोर्ट मे तलाक की अर्जी दायर की है। टीना डाबी की शादी 2015 बैच के दूसरे स्थान के टॉपर अतथर आमिर से 2018 मे हुई थी। कहा जाता है की ट्रैनिंग के दौरान दोनों के बीच मे नजदीकियाँ बढ़ी थी। अर्जी मे कहा गया है की हम दोनों अब साथ नहीं रह सकते ऐसे मे कोर्ट हमारी शादी को शून्य घोषित करे। वर्तमान मे टीना डाबी वित्त विभाग मे संयुक्त सचिव और आमिर सीईओ ईजीएस के पद पर कार्यरत है। 2018 मे दोनों की शादी काफी सुर्खियों मे रही थी।
शादी के बाद टीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट मे अपने बायो मे ‘खान’ सरनेम जोड़कर कश्मीरी बहु लिखा था। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने नाम से खान सरनेम हटा’ लिया था। इसके साथ ही टीना ने अपने फॉलोवर्स को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने ट्विटर पर अपने पति को अनफॉलो कर दिया है।
टीना डाबी और अतहर खान की शादी सुर्खियों में रही थी क्योंकि कई राजनेताओं ने दो शीर्ष आईएएस अधिकारियों को परिणय सूत्र में बांधने के लिए बधाई दी थी, जबकि हिंदू महासभा ने इसे लव जिहाद करार दिया था।